रायपुर बरसात के मौसम में ट्रेफ़िक पुलिस को ड्यूटी करते समय अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अनेक बार बरसात में भीगकर भी वे अपनी सेवाएं ...
रायपुर बरसात के मौसम में ट्रेफ़िक पुलिस को ड्यूटी करते समय अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अनेक बार बरसात में भीगकर भी वे अपनी सेवाएं देते हुए देखे जा सकते हैं।
चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्था के श्री सुधीर शर्मा, ह्रषीक ओझा, चंद्र नारायण निर्मलकर, रोशन बहादुर, गौरव दुबे, नितिन जैन आदि ने नगर निगम गार्डन के पास स्थित यातायात पुलिस मुख्यालय में एक सादे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष ट्रेफिक पुलिस को छाते वितरित किये गये। इस अवसर पर लायन्स क्लब के श्री राजेश चौरसिया एवं मूलचंद जी जैन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर यातायात पुलिस के अधिकारी सर्व श्री एम आर मंडावी, ए एस पी, सतीश कुमार ठाकुर, डी एस पी, सतानंद सिंह विंद्यराज, डी एस पी उपस्थित थे जिन्होंने पुलिस की जरूरत को समझते हुए चरामेति द्वारा उठाई गई इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में श्री अजय खेस, निरीक्षक, सुफल राम यादव, ट्रेफिक वार्डन, महिला आरक्षक सारिका देवांगन, मनीषा पाल, अनिता यादव, जमुना रानी, पेट्रोलिंख स्टाफ ईश्वर देवांगन, बृजपाल सिंह, अवध साहू, इन्द्र कुमार पांडे आदि अनेक प्रधान आरक्षक/आरक्षक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उपरोक्त कार्यक्रम आर सी चेट्टी, अनिल मेवाडे, डाॅ कुलदीप सिंह छाबड़ा, जोगीराम जी, आनंद मोहन ठाकुर जी, भरत माखिजा जी, विजय चावडा, विजय केडिया जी आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन प्रधान आरक्षक श्री डी के भोई द्वारा किया गया।
No comments