छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भालुओं का आतंक लगातार जारी है। एक बार फिर से भालुओं ने लोगों पर हमला किया है। इस बार जिले में 2 अलग-...
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भालुओं का आतंक लगातार जारी है। एक बार फिर से भालुओं ने लोगों पर हमला किया है। इस बार जिले में 2 अलग-अलग इलाकों से भालुओं के हमला करने के मामले सामने आए हैं। जहां भालुओं ने हमला कर दोनों के ही पैर से मांस नोच लिया है। बताया गया कि युवक शौच के लिए गया था। तभी पीछे से आई मादा भालू ने अपने 2 बच्चों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। वहीं काम करके वापस घर लौट रही महिला को जंगल की ओर से आए भालुओं ने निशाना बनाया है। दोनों ही मामला मरवाही वन मंडल का है।
दरअसल, बिशेसरा निवासी रामकुमार गोड़ शनिवार को शौच के लिए घर के पास ही स्थित नदी में शौच के लिए गया था। उसी दौरान वहां पहले से ही मादा भालू अपने बच्चों के साथ मौजूद थी। रामकुमार ने बताया कि जैसे ही वह नदी की ओर बढ़ा पीछे से आए भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने उसके जांघ और पैर से ही मांस नोच लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। राजकुमार ने बताया कि भालू के हमले के बाद ही उसने शोर मचाया तब आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और भालू को मौके से भगाया गया है। इसके बाद राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
No comments