दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं। अमृतसर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है, पर हम उनका कचरा नह...
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं। अमृतसर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में है, पर हम उनका कचरा नहीं लेना चाहते। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद उनके संपर्क में हैं जो आम आदमी पार्टी में आना चाहते हैं। अगर वह चाहें तो शाम तक उन्हें अपनी पार्टी में जॉइन करा सकते हैं। केजरीवाल ने इस मौके पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफ भी की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने इससे पहले ऐलान किया कि उनकी सरकार बनने पर सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये देंगे। 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को यह लाभ मिलेगा। दो दिनों के पंजाब दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने लुधियाना में ऑटो रिक्शा ड्राइवरों के साथ बैठक भी की।
No comments