Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

7 हाथी बेहोश होकर जमीन पर गिरे, वन अमला और डाक्टरों की टीम रवाना मचा हड़कंप

 सरगुजा। सरगुजा में हाथियों के बेहोश होने की खबर सामने आ रही है। सरगुजा संभाग के शिवबहरा गाँव में क़रीब सात हाथी अचेत होकर गिरे हुए हैं। ग्...

 सरगुजा। सरगुजा में हाथियों के बेहोश होने की खबर सामने आ रही है। सरगुजा संभाग के शिवबहरा गाँव में क़रीब सात हाथी अचेत होकर गिरे हुए हैं। ग्रामीणों की सूचना है कि जंगल के भीतर कई हाथी अचेत हैं। हाथियों का वीडियो भी आया है जिसमें हाथी उठने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उठ नहीं पा रहे है। आशंका जताई गई है कि घर में रखे अनाज और खेत की फसल को खाने के दौरान शायद हाथियों कीटनाशक भी खा गए हैं।हालाँकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। 



बीती रात 30 हाथियों का दल ग्रामीणों के कई घरों को तोड़ते हुए रखे अनाज को खा गए थे। इस बीच छिड़काव के लिए रखे गए कीटनाशकों को भी खाने की आशंका है, जिसकी वजह से हाथी जमीन में बेसुध पड़े हुए हैं। गांव के करीब 6 से 7 हाथियों के बेहोश होकर गिरने की खबर से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई है। घटना सूरजपुर के बिहारपुर इलाके के शिव बहरा गांव की है। DFO, डाक्टर सहित वन अमला मौके के लिए रवाना हुए है।

No comments