Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पिता सलीम खान की दूसरी शादी से भड़क गए थे सलमान खान

बॉलीवुड इडंस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। इस लिस्ट में...



बॉलीवुड इडंस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। इस लिस्ट में गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री हेलन का नाम भी शामिल है। हेलन ने अपने डांस से लाखों-करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना रखा था। अभिनेत्री अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन एक समय था जब वह अपने एक गाने से फिल्म को हिट कराने का हुनर रखती थीं और इसी वजह से उन्हें फैंस के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हेलन ने साल 1981 में सलीम खान से शादी रचाई थी, जो पहले से शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी थे। इसी वजह से हेलन को परिवार का प्यार धीरे-धीरे मिला।

 एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र सलमान खान ने भी किया था, जो आज के समय में अपनी दोनों माओं से बेहद प्यार करते हैं। सलमान खान ने बताया था कि जब पिता सलीम खान ने हेलन से शादी की थी, तब सलमान खान हेलन को अपनी मां के रूप में अपना नहीं पाए थे।     

दरअसल, सलमान खान ने साल 1990 में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें अभिनेता ने अपने पिता सलीम खान की दूसरी शादी पर खुलकर बात की थी। इस दौरान अभिनेता ने कहा था, ‘मेरे लिए मेरी मां सब कुछ हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसकी कोई दूसरी वजह होनी चाहिए। मेरी उनके साथ हमेशा से बहुत अच्छी बनती है क्योंकि मैं शुरू से मम्माज बॉय हूं। मैं उन्हें कभी भी दुखी नहीं देख सकता हूं और उन्हें कभी भी ठेस नहीं पहुंचा सकता है।’

इसके आगे सलमान खान ने कहा था, ‘मेरी मां को सबसे ज्यादा ठेस तब पहुंची थी जब मेरे पिता ने दूसरी शादी की थी। मुझे बहुत ही गुस्सा आता था जब मां मेरे पिता के घर आने का इंतजार करती थीं। लेकिन मां ने धीरे-धीरे इस सच को अपना लिया था और पापा ने हमें भी बहुत आराम से समझाया कि वो मां से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और वह हम लोगों के साथ हमेशा ही ऐसे रहेंगे।’

सलमान खान ने ये भी बताया था कि जब उनके पिता सलीम खान और हेलन की शादी हुई थी तब वह महज 10 साल के थे। इसी वजह से हेलन को मां के रूप में अपनाने में उन्हें थोड़ा वक्त लगा था। लेकिन आज के समय में हेलन खान परिवार का हिस्सा हैं और वह सब एक साथ काफी खुश हैं।

हेलन हिंदी सिनेमा की पहली आइटम गर्ल हैं। उन्होंने बंगाली फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ में बड़ा ब्रेक मिला था। इस फिल्म के गाने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ में हेलन ने अपने डांस से धमाल मचा दिया था। इसके बाद अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक तकरीबन 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। भारत सरकार ने हेलन को साल 2009 में पद्मश्री पुरुस्कार से भी सम्मानित किया है।


No comments