Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, April 1

Pages

ब्रेकिंग

डार्लिंग प्यार झुकता नहीं फिल्म में डार्लिंग की परिभाषा अलग दिखाई देगी ..मन कुरैशी

बी ए फर्स्ट इयर से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले मन कुरैशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है । प्रणव झा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्ट...



बी ए फर्स्ट इयर से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले मन कुरैशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है । प्रणव झा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुईं थीं ।छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म हंस झन पगली फंस जाबे अब तक की उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म रही है , मन बताते है की प्रणव झा जैसे बेहतरीन निर्देशक के साथ बी ए सेकंड ईयर के बाद उनकी 4 साल बाद उनकी फिल्म  गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नही में उन्होंने कला की हर विधा , रोमांस , इमोशन , एक्शन लगभग हर छेत्र से उनको मेहनत करनी पड़ी है , इस फिल्म में दर्शकों को कॉमेडी, एक्शन, इमोशन,परिवारिक फिल्म के साथ साथ ही फिल्म के गाने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले है । फिल्म में सुपरस्टार मन कुरैषी अनिकृति चौहान के साथ फिल्म में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध युटूबर अमलेश नागेश और साथ में दादू साहु जयंती मनहर दिखाई देंगे । रजनीश झाँझी ,पुष्पेंद्र सिंह , प्रदीप शर्मा , अंजली चौहान , राजेश वाघमारे , दिव्या नागदेव, प्रवीण, हर्षा, सहारेअनिता उपाध्याय,जैसे मंझे हुए कलाकार साथ दिखाए देंगे , यह फिल्म 3 दिसंबर से प्रदेश के 20 सिनेमाघरों में एकसाथ प्रदर्शित हो रहि है।

No comments