अदभुत अभिनय के धनी रजनीश झाँझी का छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में होना गौरव की बात है ,126 फिल्मों के अनुभव के बावजूद वे आज भी अभिनय की द...
अदभुत अभिनय के धनी रजनीश झाँझी का छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में होना गौरव की बात है ,126 फिल्मों के अनुभव के बावजूद वे आज भी अभिनय की दुनिया में अपने आप को एक छात्र के तौर पर ही देखते है ।उनकी यही सहजता ही उन्हें सबसे अलग बनाती है ।
गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन की डार्लिग प्यार झुकता नही 3 दिसंबर से प्रदेश के अधिकतम सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है फिल्म डार्लिग प्यार झुकता नहीं में रजनीश झाँझी फिर से अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने चरित्र को जीवंत करने को तैयार है । रजनीश बताते हैं कि फिल्म के निर्देशक प्रणव झा जी से उनकी केमेस्ट्री अलग तरह की है जिस कारण वो सहज हो कर अपना काम कर पाते हैं, यही वजह थी की BA 2nd इयर मे भी उनका काम अलग से निकल कर आया था और दर्शकों ने काफी पसँद किया था,,,डार्लिंग प्यार झुकता नही का भी उनका पात्र दशकों तक लोगो को याद रहेगा,,,क्युंकि इस फिल्म से दर्शक मुझे नये तेवर में देख सरप्राइज होने वाले हैं।
No comments