जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। तलाशी अभियान के दौरान वानपोरा में नेवा श्रृंगार रोड से पांच किल...
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। तलाशी अभियान के दौरान वानपोरा में नेवा श्रृंगार रोड से पांच किलो आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया है। जानकारी के अनुसार आईईडी को एक बर्तन में प्लांट किया गया था। बम निरोधक टीम ने मौके पर पहुंचकर आईईडी को निष्क्रिय किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
सुरक्षाबलों को वानपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलवामा पुलिस, 50-आरआर और सीआरपीएफ(183 बटालियन) ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आईईडी बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को टाल दिया।
No comments