नई दिल्ली। नया साल किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है, केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क...
नई दिल्ली। नया साल किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है, केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ 36 हजार रुपए देने की योजना बना रही है। खबर है कि किसानों को सालाना 6000 रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में मिलते हैं। अब उसी के साथ किसान मान-धन योजना के साथ 36000 रुपए ओर लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके चलते उनके खाते में सालाना 42000 हजार रुपए सरकार डाल देगी। दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए किसानों को अलग से कोई डॉक्यूमेंट्स देने की भी जरुरत नहीं होगी।
आपको बता दें पीएम किसान स्कीम में किसानों को 2000-2000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इसके अलावा आप किसान मानधन योजना के तहत आप हर महीने 3000 रुपए पेंशन ले सकते हैं। इस तरह से आप इस दोनों स्कीम के जरिए कुल 42000 रुपये का फायदा ले सकते हैं।
No comments