रायपुर । महापौर एजाज ढेबर और एमआईसी सदस्यों ने क्लीन सिटी स्वच्छ्ता एप लॉंच कर एक बड़ा राजधानी वासियों को मंच प्रदान कर दिया। इस एप से लोग स...
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर और एमआईसी सदस्यों ने क्लीन सिटी स्वच्छ्ता एप लॉंच कर एक बड़ा राजधानी वासियों को मंच प्रदान कर दिया। इस एप से लोग सफाई की ऑनलाइन शिकायत कर सकेंगे। साथ ही सफाई हुई या नहीं इसे भी ट्रैक किया जा सकेगा।
इसके अलावा कचरा कलेक्शन वाले वाहनों को भी ट्रैक किया जा सकेगा। एप की लॉन्चिग के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा एप में आई शिकायतों का त्वरित निदान किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को नंबर 1 में लाने में मददगार साबित होगा एप। फिलहाल हरिभूमि द्वारा RDA COLONY हीरापुर का एक शिकायत और लोकेशन (वीडियो) इसी एप के माध्यम से दर्ज करवाया जाएगा देखने वाली बात होगी की इस स्थान पर कब, क्या और कितना सुधार देखने को मिलता है।
No comments