नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा के पूर्व स्पीकर अपने श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरबंस कपूर...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा के पूर्व स्पीकर अपने श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरबंस कपूर जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर एकाउंट पर लिखते हुए कहा कि “उत्तराखंड के अपनी पार्टी के वरिष्ठ साथी श्री हरबंस कपूर जी के निधन से दुखी हूं। वे विधायी कार्यों के दिग्गज और अनुभवी प्रशासक थे। वे जनसेवा और सामाजिक कल्याण में अपने योगदान के लिये सदैव याद किये जायेंगे। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदनायें। ॐ शांति।”
इधर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरबंस कपूर के निधन पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया है।
No comments