Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मेट्रो समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर आ रहे हैं। सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद निरालानगर रेलव...



कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शहर आ रहे हैं। सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। वे सुबह 10:25 आएंगे और शाम 4:40 बजे लौटेंगे। आईआईटी के दीक्षांत समारोह में वे छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान करेंगे। इसके बाद आईआईटी स्टेशन से मेट्रो ट्रेन में बैठकर गीतानगर तक आएंगे। यहां से सड़क मार्ग से चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे।

इसके बाद हेलीकाप्टर से रैली स्थल पहुंचेंगे। यहीं पर परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे। वैसे तो कानपुर में मेट्रो का बजट 11076 करोड़ है, लेकिन अभी आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार रूट पर ही मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी देंगे।

350 करोड़ से बने भारत पेट्रोलियम टर्मिनल का भी लोकार्पण करेेंगे। इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री 25 लाभार्थियों से सीधे मुखातिब होंगे। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे।

25 लाभार्थियों से मोदी खुद करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरालानगर रैली स्थल में 25 लाभार्थियों से खुद बात करेंगे। इसके लिए अलग से 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। मंच पर पहुंचने से पहले ही इनसे मिलेंगे। जिला प्रशासन ने ऐसे 25 लाभार्थियों को चिह्नित कर लिया है। लाभार्थियों को तीन समूहों में रखा गया है। इनसे मोदी योजनाओं के बारे में बातचीत करेंगे। 

इन लाभार्थियों से पीएम करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से संगीता सिंह, सारंग प्रीत सिंह, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से वरुण, उत्कर्ष निगम, अंशुल कटियार, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से गौरी तिवारी, फरजाना, सुषमा कुमारी, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से सतीश वर्मा, आशा शर्मा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से रुचि गुप्ता, संगीता गुप्ता, सपना निषाद, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से पप्पी सचान, दीपशिखा, निवेदिता मंडल, सविता तिवारी, बबिता जायसवाल, अनोमा गौतम, सपना कुशवाहा, मंजूलता, प्रियंका सचान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से रीना, पीएम आवास योजना शहरी से रामआसरे, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बबिता।

पीएम की रैली में आएंगे 91 हजार लाभार्थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में विभिन्न योजनाओं के कुल 91 हजार लाभार्थी आएंगे। इनमें 68 हजार लाभार्थी कानपुर के तो 23 हजार लाभार्थी कन्नौज, कानपुर देहात, औरैया और फतेहपुर के हैं। इनके बैठने के लिए 70 ब्लॉक बनाए गए हैं। इनको लाने की जिम्मेदारी 170 जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई है। जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को लाने के लिए 1235 बसों को लगाया है। वहीं दूसरे चार जिलों से लाभार्थियों को लाने के लिए 460 बसों को लगाया गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

– कार्यक्रम स्थलों के आसपास की 300 इमारतों में लगाई गई रूफ  टॉप ड्यूटी

– एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड को भी सुरक्षा के लिहाज से कब्जे में लिया गया

– पूरे शहर के होटल व धर्मशालाओं में की जा रही चेकिंग, एलआईयू भी सक्रिय

– 112 नंबर पर नागरिक दे सकते हैं किसी भी असामान्य हरकत की सूचना

– 48 घंटे से शहर में मुख्यालय व बाहरी जनपदों के फोर्स ने डाल रखा है डेरा

– भीड़भाड़ के बीच सादे कपड़े में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

– कार्यक्रम में आने वाली 2235 बसों को नंबर लिखा पास दिया गया

– पीएम के सुरक्षा घेरों में पहला आइसोलेशन कार्डेन, दूसरा इनर कार्डेन और तीसरा आउटर कार्डेन बनाया गया 

– हर कार्डेन में तैनात पुलिस कर्मी के पास होगा अलग रंग का पास 

– एंबुलेंस समेत अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर निकालने का प्रबंध

– पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने अलग-अलग जनपदों से आए राजपत्रित अधिकारियों को दिए निर्देश

फोर्स रहेगा तैनात 

17 एसपी, 14 एएसपी, 41 सीओ, 93 इंस्पेक्टर, 498 एसआई, 2395 हेड कांस्टेबल, 22 महिला एसआई, 158 महिला कांस्टेबल, पीएसी 10 कंपनी।

प्रधानमंत्री का आगमन कार्यक्रम

सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन पर उतरेंगे। 

11:00 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे। 

12:15 बजे आईआईटी के ऑडिटोरियम से निकलेंगे। 

12:25 बजे आईआईटी में पहुंच प्रदर्शनी को देखेंगे। 

12:30 बजे आईआईटी से मेट्रो से गीता नगर जाएंगे।  

12:40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री। 

12:50 बजे सीएसए हेलीपैड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री। 

1:20 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचेंगे। 

1:45 बजे मंच पर पहुंचेंगे। 

2:45 बजे निराला नगर मैदान से चकेरी रवाना होंगे। 

3:20 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन से दिल्ली जाएंगे।

No comments