Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

ऑनलाईन बटनदार चाकू मंगाने वालों के खिलाफ विशेष तस्दीकी अभियान

रायपुर ।  आनलाईन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान जारी है । शहर में निवासरत 72 लोगों...



रायपुर। आनलाईन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान जारी है

शहर में निवासरत 72 लोगों से धारदार और बटनदार चाकू जमा कराए गए हैं
बता दें कि धारदार हथियार से होने वाली घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सतर्क है. उन्होंने रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर अवैध रूप से चाकू लेकर घुमने वालों व बिक्री करने वालों की पतासाजी करने की बात कही है. इसके साथ ही आनलाईन शाॅपिंग साईट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर नजर रखकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे चाकूबाजी की घटनाओं को रोका जा सके.

रायपुर पुलिस को तकनीकी माध्यमों से रायपुर में निवासरत लोगों द्वारा विगत 03 माह में फ्लिप्कार्ट एवं अमेजन के माध्यम से आन लाईन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाए जाने की सूची प्राप्त हुई है. सूची में नामित व्यक्तियों की रायपुर पुलिस द्वारा तस्दीकी अभियान प्रारंभ की गई है. जिसके तारतम्य में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सूची के अनुसार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत लोगों को थाना बुलाकर तस्दीक की जा रहीं है.

मंगलवार की तस्दीकी अभियान में अलग-अलग थानों द्वारा लोगों से 72 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराया गया है. रायपुर पुलिस के इस अभियान की परिजनों एवं अन्य लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है तथा रायपुर पुलिस द्वारा इस बात से उन्हें अवगत कराने पर परिजनों द्वारा रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया है. अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आनलाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है.

रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि वे आनलाईन शाॅपिंग साईट्स से बटनदार, धारदार व घातक चाकू/गुप्ती जैसे अन्य हथियार न मंगाये तथा चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें. रायपुर पुलिस आम जनता के लिए सदैव मुस्तैद व तत्पर है. रायपुर पुलिस का धारदार हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा तस्दीकी अभियान लगातार जारी रहेगा

No comments