Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में पूछा एंटीजन रैपिड किट खरीदी पर सवाल, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब…

रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एंटीजन रैपिड किट खरीदी को लेकर सवाल किया। मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखित जवाब में बताया क...



रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एंटीजन रैपिड किट खरीदी को लेकर सवाल किया। मंत्री टीएस सिंहदेव ने लिखित जवाब में बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एंटीजन रैपिड किट की खरीदी की है। विलंब से आपूर्ति करने पर आस्कर मेडिकेयर को जिम्मेदार पाया गया। 25 फरवरी और 19 अप्रैल को रैपिड किट की खरीदी के लिए कोई निविदा आमंत्रित नहीं की गई है। विधायक सौरभ सिंह ने केंद्र सरकार से प्राप्त कोविड टीकाकरण को लेकर सवाल किया। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि केंद्र सरकार से दो करोड़ 78 लाख वैक्सीन प्राप्त हुई है।

कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को मुआवजा भुगतान को लेकर विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सवाल किया। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि कोरोना से 15 हजार 913 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से रायपुर में सबसे ज्यादा दो हजार 637, रायगढ़ में एक हजार 152 और दुर्ग में एक हजार 151 लोगों की मौत हुई है। अब तक नौ हजार 892 लोगों को 40 करोड़ स्र्पये मुआवजा दिया गया है। विधायक डमरूधर पुजारी ने केंद्र सरकार से मिले वेंटिलेटर को लेकर सवाल किया था। मंत्री सिंहदेव ने बताया कि केंद्र से मिले 45 वेंटिलेटर खराब थे। इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार को दी गई है। केंद्र से मिले पांच वेंटिलेटर का अब तक वितरण नहीं हो पाया है।

शराबबंदी की कमेटी कर रही अध्ययन

शराबबंदी को लेकर भाजपा विधायकों ने सवाल किया। इसके लिखित जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि राजनीतिक कमेटी की दो बैठक हो चुकी है। समिति के अध्यक्ष विधायक सत्यनारायण शर्मा हैं। राजनीतिक समिति में कांग्रेस के आठ, भाजपा के दो, जकांछ और बसपा के एक-एक विधायक मनोनित हैं।

No comments