Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राज्य विद्युत उत्पादन के चेयरमैन छत्तीगढ़ प्रवास पर

  जयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तापीय विद्युत गृहों के कोयला संकट की समस्या के निराकरण के लिए राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के च...

 


जयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तापीय विद्युत गृहों के कोयला संकट की समस्या के निराकरण के लिए राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के चेयरमैन आर के शर्मा ने रायपुर पहुंच कर छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की तथा विद्युत गृहों के लिए संभावित गहराते कोयला संकट को लेकर चिंता जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों से राजस्थान राज्य विद्युत को आवंटित परसा कोयला ब्लॉक की सभी स्वीकृतिया अविलंब दिलाने की मांग की। राजस्थान के ताप विद्युत् परियोजनाओं को परसा कोल ब्लॉक की स्वीकृति में देरी से होने वाली संभावित विकट परिस्थितिओं से अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि राज्य विद्युत उत्पादन निगम को परसा ईस्ट एवं केते बासेन, परसा तथा केते एक्सटेंशन कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ में आवंटित किये गए है । इनमे से परसा ईस्ट केते बासेन परियोजना वर्तमान में चालू परियोजना है तथा राजस्थान की ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए कोयला आपूर्ति इसी खदान पे निर्भर है। 

वर्तमान में परसा ईस्ट एवं केते बासेन परियोजना से राजस्थान के करीब 4320 मेगावाट परियोजना के संयत्रो को कोयला आपूर्ति की जा रही है । परसा ईस्ट एवं केते बासेन परियोजना का प्रथम चरण में कुछ ही दिनों का खनन योग्य कोयला शेष रह गया है। तत्पश्चात द्वितीय चरण से राजस्थान की तापीय परियोजनाओं को कोयले की आपूर्ति की जा सकती है। 

परसा कोल ब्लॉक को केंद्र सरकार से सभी आवश्यक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी हैं तथा केवल छत्तीसगढ़ से अंतिम स्वीकृति प्रदान की जानी शेष है। प्रदेश की ताप विद्युत् परियोजनाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए यह आवश्यक है की परसा ईस्ट केते बासेन परियोजना के साथ साथ परसा कोयला परियोजना से खनन शीघ्र प्रारम्भ कर कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। 

राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी का छत्तीसगढ़ दौरा राजस्थान में पर्याप्त विद्युत उपलब्धता के लिए तथा राज्य के तापीय विद्युत गृहों को सुचारू रूप से चलाने के लिए काफी अहम है।

No comments