Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधायक पी टी थॉमस का निधन

नई दिल्ली। केरल में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधायक पी टी थॉमस का तमिलनाडु के वेल्‍लौर में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। श्री थॉमस पिछल...



नई दिल्ली। केरल में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधायक पी टी थॉमस का तमिलनाडु के वेल्‍लौर में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। श्री थॉमस पिछले एक महीने से कैंसर का इलाज करा रहे थे।

श्री थॉमस मौजूदा प्रदेश विधानसभा में त्रिकाकारा से विधायक थे। वे प्रदेश कांग्रेस समिति के तीन कार्यकारी अध्‍यक्षों में से एक थे। श्री थॉमस इडुकी से सांसद भी चुने गये थे। मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन और अन्‍य प्रमुख दलों के नेताओं ने श्री थॉमस के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

No comments