रायपुर। निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता और जीपी सिंह पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की तलवार लटक रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरका...
रायपुर। निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता और जीपी सिंह पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की तलवार लटक रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को फाइल भेजी है.
90 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता की अवैध फोन टैपिंग सहित कई अन्य मामलों में संलिप्तता देखते हुए सरकार ने निलंबित किया हुआ है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाकर रखा हुआ है. वहीं दूसरी ओर आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के साथ चल रहे कई अन्य मामलों की वजह से सरकार ने उन्हें निलंबित किया हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए केंद्र सरकार को फाइल केन्द्र सरकार को भेज दी है. इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि दो अन्य अधिकारियों को भी अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का प्रस्ताव था, लेकिन उनकी फाइल अभी रूकी हुई है.
No comments