Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कार शोरूम से तिजोरी ले उड़े चोर

रायपुर। राजधानी के एक लक्जरी कार शोरूम से चोरों ने पैसों से भरी तिजोरी पार कर दी। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मामला डीडीनगर थाना ...



रायपुर। राजधानी के एक लक्जरी कार शोरूम से चोरों ने पैसों से भरी तिजोरी पार कर दी। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। मामला डीडीनगर थाना क्षेत्र के सरोना का है, जहां बीएमडब्ल्यु के शोरूम में चोरों ने धावा बोल तिजोरी सहित करीब पौने सात लाख रुपए पार कर दिए। पुलिस ने शोरूम के बिजनेस हेड प्रबुद्ध यादव की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 दिसम्बर की सुबह गार्ड ने शो रूम के बिजनेस हेड को फोन कर सूचना दी कि कैशियर रूम का दरवाजा खुला हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही बिजनेस हेड प्रबुद्ध यादव ने आईटी इंचार्ज और कैशियर को जाकर चेक करने कहा। जब उन्होंने शो रूम जाकर देखा तो कैशियर रूम में रखी लोहे की तिजोरी गायब थी। इसके बाद बिजनेस हेड प्रबुद्ध यादव ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।\

वही चोरी के इस वारदात में डीडीनगर टीआई योगिता खापर्डे का कहना है कि शो रुम से पैसों से भरा तिजोरी लेकर अज्ञात चोर फरार हुए हैं। हमारी टीम जांच कर रही है। शो रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में 3 नकाबपोश चोर कैद हुए हैं। इसी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

No comments