Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

CG – आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, 3 घायल

महासमुंद। जिला मुख्यालय के समीप आज देर शाम भारी बारिश के बीच गाज गिरने से 2 मासूम बच्चों की ईट भट्ठा परिसर में मौत हो गई। वही 3 लोग घायल हो...



महासमुंद। जिला मुख्यालय के समीप आज देर शाम भारी बारिश के बीच गाज गिरने से 2 मासूम बच्चों की ईट भट्ठा परिसर में मौत हो गई। वही 3 लोग घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस ने बताया कि अरंड के कुछ परिवार मुडमार और उमरदा के बीच नाले से लगे ईंट भट्ठे में कमाने के लिए आये हुए थे।  

शाम तक रायपुर लाएगी पुलिस शाम भारी बारिश के बीच करीब 6 बजे तेज आवाज के साथ भट्ठा परिसर में निर्मित झोपड़ी पर आसमानी गाज गिरी। जिससे यश कुमार यादव पिता नरेश 8 वर्ष तथा हर्ष पिता हेमलाल 6 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। प्यारी यादव पति हेमलाल 34 ,नरेश पिता शोभित 36 तथा भलेश्वरी पिता हेमलाल 7 वर्ष घायल हो गये।

No comments