Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा मोहिनी घोष का गाना ‘कुद जाई बहsरी’ हो रहा वायरल

रायपुर / मुंबई। मनोज तिवारी मृदुल, रवि किशन, खेसारीलाल यादव से लेकर अरविंद अकेला कल्‍लू जैसे दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम कर चुकीं बंगाली ब्...



रायपुर / मुंबई। मनोज तिवारी मृदुल, रवि किशन, खेसारीलाल यादव से लेकर अरविंद अकेला कल्‍लू जैसे दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम कर चुकीं बंगाली ब्‍यूटी मोहिनी घोष इन दिनों फिर से चर्चा में है। चर्चा की वजह है उनका गाना ‘कुद जाई बहsरी’, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें मोहिनी की अदाकारी दिल को छू लेने वाली है। इसमें वे खेसारीलाल यादव के साथ नजर आयीं हैं। आपको बता दें मोहिनी घोष बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं।

उनकी कई फिल्‍में अभी तक रिलीज हो चुकी हैं और कई फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। मोहिनी हमेशा अपने प्रोजेक्‍ट्स को लेकर सजग रहती हैं। वहीं उनकी खूबसूरती का भी कोई जवाब नहीं। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं। यही वजह है कि उनकी अपनी एक फैन फॉलोइंग है, जिनकी वजह से यह गाना खूब वायरल हो रहा है। अब तक मोहिनी के इस गाने को 27 मिलियन यानी 27,447,773 व्‍यूज मिल चुके हैं। गाने में उनके फैंस उन्‍हें खूब पसंद भी कर रहे हैं। मोहिनी कहती हैं कि मैंने हमेशा अपने काम को इजॉय किया है। बदले में ऑडियंस का प्‍यार और आशीर्वाद हमें मिलता रहा है और आगे भी चाहूंगी कि उनका प्‍यार और दुलार हमेशा बना रहे।

No comments