रायपुर / दुर्ग। राज्य शासन ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 15 फरवरी तक पशु किसा...
रायपुर/दुर्ग। राज्य शासन ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 15 फरवरी तक पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। इस योजना के तहत अधिकम 3 लाख रुपए तक की रकम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस राशि का उपयोग गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी पालन इत्यादि में किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्रत्येक पशुपालक तक पहुंचे इसके लिए मैदानी अमलों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में आने वाले ग्रामों के लिए विशेष शिविर लगाकर पशुपालकों को लाभ पहुंचाया जाए। जिले में 11 हजार पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य है।
No comments