रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने भाजयुमों के छेरछेरा पर बेरोजगारी भत्ते की मांगने को ढकोसला बताते हुए केंद्र...
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने भाजयुमों के छेरछेरा पर बेरोजगारी भत्ते की मांगने को ढकोसला बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार से बीते 7.5 सालों के 15 करोड़ रोजगार की मांग करने का साहस दिखाने की बात कही है।
पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने बयान जारी कर कहा कि भाजयुमों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की युवाओं गुमराह करो परिपाटी का पालन कर रही है। जिस प्रकार पीएम मोदी ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार का दिवास्वप्न दिखा कर युवाओं को छला ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ भाजयुमों बेरोजगारी भत्ते पर झूठे तथ्य देकर युवाओं को भ्रमित करने का काम कर रही है।
No comments