Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़: गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार… वाहन समेत 1.5 करोड़ का माल जब्त…

बलरामपुर:   छत्तीसगढ़ के गांजा तस्करों की उत्तरप्रदेश में 16 च्न्टिल गांजा खपाने की मंशा पर पानी फि र गया जब गांजे से भरी वाहन को पुलिस ने ध...



बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के गांजा तस्करों की उत्तरप्रदेश में 16 च्न्टिल गांजा खपाने की मंशा पर पानी फि र गया जब गांजे से भरी वाहन को पुलिस ने धर दबोचा। वाहन में सब्जी की आड़ में गांजा रायपुर से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। 16 च्न्टिल वजनी।

करीब 1.5 करोड़ रुपये का गांजा पुलिस ने जब्त कर लिया है। करीब 53 बोरी गांजा के साथ एक आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है। बसन्तपुर थाना क्षेत्र के धनवार चेकपोस्ट पुलिस की इस कार्यवाही में करीब 1.5 करोड़ रुपये का गांजा पुलिस ने जब्त किया। गांजा के साथ एक आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा।

No comments