Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

188 गोठानों में दाल और 148 में होगी तेल मिल की स्थापना

  रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गोठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 4 करो...


 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गोठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 4 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार की गोधन न्याय योजना को पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में स्वीकार किया है। इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर गोधन न्याय योजना की झांकी देश दुनिया के लोग देखेगें। गांवों में स्थापित गोठानों में आजीविका के साधनों को बढ़ाने रुरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा रहे है। प्रथम चरण में राज्य के 148 गोठानों में तेल मिल और 188 गोठानों में दाल मिल की स्थापना की जा रही है। इस मौक पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थकोमल परदेशी, गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन सहित अन्य मौजूद थे।

No comments