Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बड़ी खबर: गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार… 1 करोड़ 40 का गांजा जब्त…

महासमुंद:   महासमुंद जिले के कोमाखान पुलिस ने 8 जनवरी को टेमरी नाका के पास एक आयशर ट्रक में करीब 7 क्विंटल गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय गांजा ...



महासमुंद: महासमुंद जिले के कोमाखान पुलिस ने 8 जनवरी को टेमरी नाका के पास एक आयशर ट्रक में करीब 7 क्विंटल गांजा के साथ 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है। गांजे के साथ 1 आयशर ट्रक, मोबाइल सहित 5 हजार नकद राशि जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोमाखान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आयशर वाहन क्रमांक एचआर 74 ए 6560 में स्क्रैप लोड करके ले जा रहे ट्रक की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 699.800 किलों ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर वाहन व गाड़ी में बैठे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक आयशर ट्रक,5500 रुपये नगदी तथा एक मोबाइल व 5 लाख 78 हजार का गांजा जब्त की गई है।

दोनों आरोपी के नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम रजवान सक्का पिता बसरूद्दीन सक्का उम्र 20 वर्ष, एवं निजाकत सक्का पिता रघुवीर सक्का उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी ग्राम झिमरावत थाना पिनगुवा जिला नऊ मेवात हरियाणा का रहने वाला बताया है। आरोपियों के कब्जे से जुमला कीमती 15390558/ रूपये जब्त की गई है।

No comments