नई दिल्ली। नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग ने कांस्टेबलों के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की ...
नई दिल्ली। नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग ने कांस्टेबलों के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 27,00 रिक्तियों पर भर्ती की जानी है। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jkpolice.gov.in पर इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बता दें कि पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1350 रिक्त पद हैं, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए 1350 रिक्त पद हैं।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2022 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है। सरकारी नियमों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 5200-20,200 रुपये के ग्रेड पे पर 1900 रुपये (संशोधित 19900-63200 लेवल-2) तथा अन्य भत्ते दिए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क भी दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने की लास्ट डेट से पहले किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
No comments