Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्तीसगढ़: विश्व विद्यालय की सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 फरवरी से… घर में उत्तर लिखकर पांच दिनों में करना होगा जमा…

जगदलपुर:   शहीद महेन्द्र कर्मा विश्व विद्यालय द्वारा आगामी 02 फरवरी से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु की जा रही है, जिसके लिए समय सारिणी घोषित क...



जगदलपुर: शहीद महेन्द्र कर्मा विश्व विद्यालय द्वारा आगामी 02 फरवरी से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु की जा रही है, जिसके लिए समय सारिणी घोषित कर दी गयी है। सभी परीक्षाएं ब्लेण्डेड मोड पर आयोजित की जयेंगी, अर्थात प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित केन्द्र से प्राप्त करने के पश्चात घर में बैठकर उत्तर लिखना होगा और पांच दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका को संबंधित केन्द्र में जमा करना होगा।

विश्व विद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना एवं समय सारणी अनुसार एलएलबी पार्ट 1, 2 और 3, बीबीए, डीसीए, पीजी डीसीए , पीजी डीजेएमसी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 02 फरवरी से शुरु हो रही हैं, वहीं 02 फरवरी को ही एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व के पर्चे जारी होंगे।

03 फरवरी से एमएससी जैवप्रौद्योगिकी, एमएससी फूड एण्ड न्यूट्रीशियन, एमएससी ग्रामीण प्रौद्योगिकी, एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमएससी मानव विज्ञान एवं जनजातीय अध्ययन, पीजीडीटीए , वानिकी एवं वन्य अध्ययन, एमएससी प्राणी शास्त्र, भू-गर्भशास्त्र, वनस्पति शास्त्र सहित एमएस डब्ल्यू, एमकॉम, एमए समाज शास्त्र, भूगोल, बीएड व एमबीएड के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कर सकेंगे। 04 फरवरी को एमएससी रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, गणित व एमसीए के पर्चे जारी होंगे।

परीक्षार्थियों को पोर्टल से व महाविद्यालय या परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए एक प्रश्न पत्र सहित एक मुख्य उत्तरपुस्तिका 24 पेज एवं एक पूरक उत्तर पुस्तिका 08 पेज कुल 32 पेज का बुकलेट बनाकर एक लिफाफे में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि अनुसार परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। परीक्षार्थियों को प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने समय सारिणी अनुसार दिये गये दिनांक से पांचवें दिन संबंधित केन्द्रों में जमा करवाना होगा। प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने एवं जमा करने के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा।

No comments