मुंबई/रायपुर। मुंबई में सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाने और केक काटने के लिए तलवार का प्रयोग करने पर पुलिस ने सीलम सुब्रमण्यम व कौसर खान को गि...
मुंबई/रायपुर। मुंबई में सड़क पर जन्मदिन का जश्न मनाने और केक काटने के लिए तलवार का प्रयोग करने पर पुलिस ने सीलम सुब्रमण्यम व कौसर खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह पार्टी कांदिवली उपनगर में एक मॉल के पास हो रही थी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें कुछ लोग सड़क पर जश्न मनाते और एक व्यक्ति तलवार से केक काटता नजर आ रहा है।
No comments