Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

प्रदेश में आज 5476 और रायपुर जिले में 1785 मरीज के कोरोना संक्रमितों की पहचान

रायपुर। प्रदेश में बुधवार को 5476 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है वहीं 4 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 96 लोग हास्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं...






रायपुर। प्रदेश में बुधवार को 5476 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है वहीं 4 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 96 लोग हास्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं तथा 1837 लोगों ने अपना होम आइसोलेशन कंप्लीट किया है। इधर रायपुर जिले में फिर सभी जिलों से अधिक संक्रमित मिले है,रायपुर में 1785 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस प्रकार अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 27,425 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में 59 हजार 218 लोगों की कोरोना जांच हुई है जिसमें से 5476 कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1785 संक्रमित मिले है। वहीं दुर्ग में 800,राजनांदगांव में 214, बालोद में 31, बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 27, धमतरी में 46, बलौदाबाजार में 71 , महासमुंद में 16, गरियाबंद में 19, बिलासपुर में 418, रायगढ़ में 348, कोरबा में 403, जांजगीर चांपा में 321, मुंगेली में 31, गौरेला पेण्ड्रा मारवाही में 33, सरगुजा में 221, कोरिया में 65, सूरजपुर में 70, बलरामपुर में 49, जशपुर में 279, बस्तर में 49, कोण्डागांव में 17, दंतेवाड़ा में 51, सुकमा में 28, कांकेर में 27, नारायणपुर में 28 एवं बीजापुर में 23 मरीजों की पहचान हुई है। इस प्रकार अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 27,425 हो गई है तथा पॉजिटीविटी रेट 9.25 प्रतिशत पहुंच चुका है।

No comments