कोरोना की तीसरी लहर का असर रायपुर में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। प्रदेश में स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं को कोरोना चपेट में ले रहा है। ...
कोरोना की तीसरी लहर का असर रायपुर में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। प्रदेश में स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं को कोरोना चपेट में ले रहा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आइआइटी) भिलाई के रायपुर कैंपस में विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी समेत 87 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
स्वास्थ विभाग द्वारा यहां प्रभावित लोगों को क्वारंटाइन करके इलाज किया जा रहा है। अन्य शिक्षक और विद्यार्थियों की भी जांच की जा रही है। रायपुर में सप्ताह भर के भीतर 6.82 की पाजिटिविटी दर से संक्रमण बढ़ गया है। इसके बाद शहर में 21 कंटेनमेंट जाेन बना दिए गए हैं।
प्रदेशभर से आए 1059 कोरोना के मरीज, तीन की मौत
मंगलवार को प्रदेश में 1059 लोग काेरोना की चपेट में आए हैं । इनमें सबसे अधिक रायपुर में 343 मरीज हैं। अन्य जिलों में बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89 राजनांदागांव में 44, कोरबा में 73, जांजगीर-चांपा में 24, बीजापुर में 19, जशपुर में 32 समेत 25 जिलाें में कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण के से ग्रसित होने के बाद मौत हो चुकी है।
तारीख प्रदेशभर में रायपुर में
24 दिसंबर 23 9
25 दिसंबर 37 5
26 दिसंबर 46 7
27 दिसंबर 49 5
28 दिसंबर 69 13
29 दिसंबर 106 12
30 दिसंबर 150 28
31 दिसंबर 190 51
01 जनवरी 279 73
02 जनवरी 290 90
03 जनवरी 698 222
04 जनवरी 1059 343
राजधानी के इन जगहों पर बने कंटेनमेंट जोन
शहर के आइआइटी सेजबहार, अवंति विहार कालोनी दुबे कालोनी एकता चौक, बी-107 सुधारम जैन विहार, पंडरी बस स्टैंड श्री शिवम के पास, पंचवटी गोकुल चंद्रमा मंदिर रोड बूढापारा, पीक्यू 4 साइंस कालेज कैंपस, ए-43 वालफोर्ट सिटी भटगांव, आकृति गार्डन एफ6 अपोजिट कलर्स माल, जैनम हाइट लालपुर के पास माल पचपेड़ी नाका, दलदल सिवनी मितान विहार मोवा, ई-5 शिवाजी पार्क कॉलोनी विधान सभा रोड, बी – 203 इंद्रप्रस्त अपार्टमेंट रायपुर, रायगढ़ बड़ा सिविल लाइन, अशोक पार्क शंकर नगर, शंकर नगर जरगर हाउस, बी2-208 वालफोर्ट 2 एन्क्लेव पचपेड़ी नाका, बी-42 आनंदम वर्ड सिटी सड्डू, राधा स्वामी नगर भटगांव, सी4 ब्लाक सिंगापुर सिटी कोटा, साहू कांप्लेक्स के पीछे अमन नगर मोवा, प्रोविजन स्टोर अमन नगर मोवा और मकान नं 09 फेस 3 वुड आईलेंड महादेवघाट में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
कोरोना संक्रमित मरीजों के घर स्प्रे का छिड़काव
रायपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखकर जिला व नगर निगम प्रशासन कंटेंटमेंट जोन बनाने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के घर व आसपास इलाके में चूना ब्लीचिंग पाउडर के साथ ही सैनिटाइजर स्प्रे का छिड़काव करा रही है।
कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना प्रोटोकाल नियमों का सख्ती से पालन कराने कोरोना पाजिटिव मरीजाें के घराें के सामने चेतावनी संबंधी सूचना के पोस्टर,रिबन चस्पा करवा रही है। मंगलवार को जोन दो की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देवेंद्रनगर में कोरोना पाजिटिव मरीज के घर व उसके आस पास चूना ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव कर सैनिटाइजर स्प्रे करवाया।
इसी तरह जोन सात ने पंडित ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड के आमानाका,जोन आठ ने सिंगापुर सिटी परिसर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, मारूति लाइफ स्टाइल परिसर, कसाबा बीएसएनएल के समीप, टाटीबंध में श्री शांति नाथ नगर बस्ती क्षेत्र में मिले कोरोना पाजिटिव मरीजाें के घराें एवं उसके आस पास के क्षेत्रो में चूना ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव करवा कर सैनिटाइजर स्प्रे करवाया।
No comments