रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोरोना के ...
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर आज पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोरोना के सुरक्षात्मक उपायों (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना इत्यादि) के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुबह 11 बजे शपथ ली।
मतदाताओं ने ली जाने वाली शपथ है-"हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए ,निर्भीक होकर , धर्म, वर्ग, जाति,
समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
No comments