Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

जीपी सिंह को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची स्पेशल टीम कोरोना संक्रमित...

  रायपुर।   निलंबित आईपीएस   जीपी सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची ईओडब्ल्यू और एसीबी की 4 सदस्यीय स्पेशल टीम कोरोना संक्रमित हो गई हैं। बता दें...

 


रायपुर। निलंबित आईपीएस  जीपी सिंह को गिरफ्तार करने पहुंची ईओडब्ल्यू और एसीबी की 4 सदस्यीय स्पेशल टीम कोरोना संक्रमित हो गई हैं। बता दें कि तबियत खराब होने के बाद टेस्ट कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद सभी क्वारंटाइन हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि जीपी सिंह के दिल्ली में होने की जानकारी मिलने के बाद सप्ताहभर पहले टीम को रवाना किया गया था। कुछ स्थानों में दबिश दी गई, लेकिन वे नहीं मिले। इस बीच टीम के सदस्यों की तबियत खराब होने लगी।
स्थिति को देखते हुए टीम को वापस बुलवाया गया। गौरतलब है कि जीपी सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू में आय से अधिक और रायपुर के कोतवाली थाना में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही मामलों में जीपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन लगाया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी तरह का संरक्षण देने से इंकार करते हुए आवेदन को खारिज कर दिया है।

No comments