Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सोना हुआ सस्ता… चांदी हुई महंगी… जाने आज के भाव बाजार…

नई दिल्ली:   सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट शुद्ध सोना आज दोनों जहां सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी के भ...



नई दिल्ली: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में बदलाव नजर आ रहा है। 24 कैरेट शुद्ध सोना आज दोनों जहां सस्ता हुआ है तो वहीं चांदी के भाव बढ़े हैं। अब 14 कैरेट सोने का भाव कम होकर 27798 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस बदलाव के बाद अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8736 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता और चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 15954 रुपये प्रति किलो सस्ती है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव शुक्रवार के बंद रेट के मुकाबले मात्र 65 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 47518 रुपये पर खुला। वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव 43571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 35639 रुपये है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।

55000 तक जा सकता है सोने का भाव
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि कोरोना महामारी एक बार फिर से तेजी से फैलने लगी है। इससे आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है। इससे ये अगले एक साल में 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

No comments