रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव किया है। विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के स्थान पर 1995...
रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव किया है। विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के स्थान पर 1995 बैच की आईएएस अफसर मनिंदर कौर द्विवेदी को जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में वे प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। अब इसकी जिम्मेदारी डॉ. शुक्ला के पास होगी। डॉ. शुक्ला का शेष प्रभार यथावत रहेगा। बता दें कि राज्य सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन का सीईओ बनाया है।
No comments