Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

राहत! दिल्ली में हटा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए और किन प्रतिबंधों पर दी गई छूट

नई दिल्ली।   राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार घट रहे मामलों के बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को वीकेंड कर्फ्...



नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार घट रहे मामलों के बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया है। लेकिन ऐहतियात के तौर पर रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार डीडीएमए की बैठक में इसके साथ ही शादी समारोह पर भी पाबंदी कम की गई है और अधिकतम 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है।

हालांकि समारोह स्थल पर अधिकतम 200 या क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं रेस्टोरेंट, पब और बार के अलावा सिनेमा हॉल को भी खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि बार, रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता की ही अनुमति होगी। साथ ही दिल्ली के सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया गया है। इसके अलावा एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स और स्कूल अभी भी बंद रहेंगे। स्कूलों को खोलने पर फैसला अगली बैठक में किया जा सकता है।

No comments