सूरत/रायपुर। सूरत के चलथाण क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत के सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। दोनों मृतक प्र...
सूरत/रायपुर। सूरत के चलथाण क्षेत्र में एक रिहायशी इमारत के सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई। दोनों मृतक प्रमोद तेजी (30) और विशाल पोल (38) राजस्थान के मूल निवासी थे। सीवर में प्रवेश के बाद दोनों बेहोश हो गए।
No comments