नई दिल्ली / रायपुर। घरेलू उड़ान के यात्री अब विमान के केबिन में एक से ज्यादा बैग नहीं ले जा सकेंगे। सीआइएसएफ ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी और सभी ए...
नई दिल्ली/रायपुर। घरेलू उड़ान के यात्री अब विमान के केबिन में एक से ज्यादा बैग नहीं ले जा सकेंगे। सीआइएसएफ ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी और सभी एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। सीआइएसएफ ने नागरिक उड्डून सुरक्षा ब्यूरो के पुराने निर्देश का हवाला दिया और कहा कि एक से ज्यादा बैग ले जाने के कारण सुरक्षा क्लियरेंस में काफी समय लग रहा है।
No comments