रायपुर। बीएमवाई चरोदा में कपलिंग के दौरान दो बोगियों के बीच दबने से रेलवे कर्मी की मौत हो गई। जिस समय रेलवे कर्मचारी कपलिंग कर रहा था तभी ल...
रायपुर। बीएमवाई चरोदा में कपलिंग के दौरान दो बोगियों के बीच दबने से रेलवे कर्मी की मौत हो गई। जिस समय रेलवे कर्मचारी कपलिंग कर रहा था तभी लोको पायलट ने इंजन को झटका दे दिया, जिससे कर्मचारी दो बोगियों के बीच दब गया। इस हादसे में रेलवे कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे अधिकारयों ने जीआरपी चरोदा को इसकी सूचना दी। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी थाना चरोदा से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई मार्शलिंग यार्ड में शंटिंग कार्य हो रहा था। रेलवे कर्मचारी सचिन यमराज भिवगड़ मंगलवार को फर्स्ट शिफ्ट ड्यूटी पर था। वह दो बोगियों के बीच कपलिंग जोड़ने के काम में लगा था। इस दौरान बिना किसी इशारे के लोको पायलट ने ट्रेन को झटका दे दिया। इससे ट्रेन आगे बढ़ी और सचिन दो बोगियों के बीच में दब गया। इस हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।
No comments