Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पूर्व रोजगार सहायक की नक्सलियों ने की हत्या

बीजापुर। नए साल के पहले ही दिन बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पूर्व रोजगार सहायक हेमंत बंडे की गला ...



बीजापुर। नए साल के पहले ही दिन बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में पूर्व रोजगार सहायक हेमंत बंडे की गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार तिम्मापुर के कुनबी पारा निवासी हेमंत बन्डे के घर रात 8 बजे कुछ नक्सली पहुंचे। वे उसे पूछताछ के नाम पर अपने साथ ले गए। इस दौरान उसकी पत्नी ने विरोध भी. किया। टीआई सुरेंद्र यादव ने बताया कि मृतक हेमंत बंडे पिछले तीन साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ था।

No comments