रायपुर। दुर्ग से नौतनवा के मध्य फेरे लगाने वाली स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रेल मंडल कार्यालय से मिली...
रायपुर। दुर्ग से नौतनवा के मध्य फेरे लगाने वाली स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
रेल मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 02 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा गाड़ी चलाने के नामित दिनों में दुर्ग से 20 जनवरी से 24 मार्च तक एवं नौतनवा से 22 जनवरी से 26 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
गाड़ी संख्या 1821&/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में 02 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा गाड़ी चलाने के नामित दिनों में दुर्ग से 24 जनवरी से 21 मार्च तक एवं अजमेर से 25 जनवरी से 22 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
No comments