Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आबकारी मंत्री का निर्देश… शराब दुकानों के आसपास लगे चखना दुकान पर करें कार्यवाही…

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मदिरा दुकानों के आसपास भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड संक्रमण को देख...



रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मदिरा दुकानों के आसपास भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड संक्रमण को देखते हुए कहा है कि मदिरा दुकानों के आसपास कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। इस संबंध में आबकारी विभाग के सचिव एवं आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने मदिरा विक्रय केन्द्रों के आसपास एकत्रित होेने वाली भीड़ को कम करने के लिए चखना दुकानों को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को चखना दुकानों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर सामग्री जब्त करने को कहा है।

आबकारी विभाग द्वारा आज रायपुर जिले के अधिकारियों की टीम गठित कर मदिरा विक्रय केन्द्रों के आसपास लगने वाले चखना दुकानों पर कार्रवाई की गई है। इनमें देशी विदेशी मदिरा तेलीबांधा देशी-विदेशी मदिरा दुकान मोवा, विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर, विदेशी मदिरा पंडरी देशी-विदेशी मदिरा दुकान सडडू, देशी विदेशी मदिरा मंदिर हसौद, देशी मदिरा दुकान लाभाण्डी, राजेन्द्र नगर, विदेशी मदिरा दुकान भाठागाव, देशी-विदेशी मदिरा दुकान फाफाडीह, विदेशी मदिरा दुकान मोटर स्टैण्ड, देशी-विदेशी मदिरा दुकान नेवरा, देशी मदिरा दुकान टण्डवा देशी-विदेशी मदिरा दुकान खरोरा, विदेशी मदिरा दुकान खमतराई, विदेशी मदिरा दुकान गोगांव, देशी-विदेशी मदिरा दुकान मोहबाबाजार विदेशी मदिरा दुकान सरोनामार्ग, देशी मदिरा दुकान टाटीबंध विदेशी मदिरा दुकान टाटीबंध, विदेशी मदिरा दुकान लाखेनगर, विदेशी मदिरा दुकान कोटा, विदेशी मदिरा दुकान हीरापुर, उक्त दुकानों व उनके आसपास में संचालित चखना सेंटर्स ठेला गुमटी पर कार्यवाही कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

No comments