मुंबई/रायपुर। ठाणे के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने आज कहा कि ठाणे में शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में मुंबई के पास एक प...
मुंबई/रायपुर। ठाणे के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर राजेश जे नार्वेकर ने आज कहा कि ठाणे में शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में मुंबई के पास एक पोल्ट्री फार्म में 100 से अधिक मुर्गियां मृत पाई गईं।बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए सैंपल पुणे की एक लैब में भेजे गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को मार दिया जाएगा। जिला पशुपालन विभाग को संक्रमण पर काबू पाने के लिए कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
No comments