Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 24 पेटी शराब जब्त

  कवर्धा / रायपुर । आबकारी विभाग की एक और बडी कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश की 24 पेटी शराब जब्त किया गया। आरोपियों के अजय सिंह ठाकुर पिता लक्ष...

 





कवर्धा/रायपुर। आबकारी विभाग की एक और बडी कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश की 24 पेटी शराब जब्त किया गया। आरोपियों के अजय सिंह ठाकुर पिता लक्ष्मण ठाकुर जाति ठाकुर उम्र 27 वर्ष साकिन चौबे कॉलोनी रायपुर थाना आजाद चौक रायपुर, टिकेंद्र साहू ऊर्फ मोनु पिता मन्नु साहू जाति तेली उम्र 22 वर्ष साकिन जैन मंदिर के पीछे भिलाई  जिला दुर्ग के पास से 24 पेटी कुल 1200 नग  मध्यप्रदेश में निर्मित एवं  विक्रय हेतु गोवा स्प्रिट व्हिस्की विदेशी शराब जब्त किया गया। जो वाहन चार पहिया वाहन मॉडल टाटा इंडिया विष्टा L S क्रमांक CG 04 KU 6056 में शराब की अवैध सप्लाई कर रहे थे। जिसकी जब्ती की गई। आरोपियों पर गैर जमानती प्रकरण धारा-34(1) क, 34(2),  36, 59(क) के तहत कार्रवाई की गई है। कलेक्ट रमेश कुमार शर्मा एवं उपायुक्त आबकारी  एस एल पवार के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी  जी पी एस दर्दी के मार्गदर्शन में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की साल्हेवारा से ग्राम खारा होते हुए रेंगाखार के रास्ते अवैध शराब की तस्करी की जानी है सूचना सही लगने पर रात्रि को ग्राम खारा पर नाका लगाकर वाहन चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि करीब 4:00 बजे एक सफेद कलर की संदिग्ध कार खारा की ओर आती दिखी जिसे रोक कर विधिवत तलाशी लेने पर गाड़ी में 24 पेटी गोआ स्प्रिट व्हिस्की केवल मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु विदेशी अवैध मदिरा बरामद हुआl
 उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी बोडला आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे , आबकारी उप निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, योगेश सोनी मुख्य आरक्षक जनक राम जगत जय सिंह मरकाम, आबकारी आरक्षक संदीप तिर्की, संजय सिंह ठाकुर, अमर पिल्ले  एवं वाहन चालक राजेश कौशिक, डायमंड साहू , नगर सैनिक जीतेश दास मानिकपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments