Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

ब्रेकिंग
latest

तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, 3 लोगों की मौत

जगदलपुर / रायपुर। छत्तीशगढ़ के बस्तर में एनएच 30 में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में एक 13 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है...



जगदलपुर / रायपुर।
छत्तीशगढ़ के बस्तर में एनएच 30 में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में एक 13 वर्ष का एक बच्चा भी शामिल है, घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम और बस्तर पुलिस भी मौके पर पहुँची है।हादसे की जानकारी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी सुरित सारथी ने बताया कि नेगानार निवासी मोहन कश्यप, उसका रिश्तेदार गोरडू कश्यप व उसका 13 वर्षीय पुत्र लकीराम जो रामपाल के मुर्गा फार्म में काम से गये थे, काम खत्म करने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे कि अचानक नेगानार चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसके वाहन को रौद दिया, जिससे गोरडू व उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई7घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया, वही 3 लोगों की मौत से गाँव में मातम छा गया है।

No comments