Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह की राजनांदगांव में सटोरियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही लगातार जारी, सट्टा लगाते 4 को पकड़ा

  राजनांदगांव।  एसपी संतोष सिंह के लगातार कार्यवाही से अब राजनांदगांव में अब अपराधियों और सटोरियों की ख़ैर नहीं लगातार एसपी संतोष सिंह द्वारा...

 


राजनांदगांव। एसपी संतोष सिंह के लगातार कार्यवाही से अब राजनांदगांव में अब अपराधियों और सटोरियों की ख़ैर नहीं लगातार एसपी संतोष सिंह द्वारा शहर में सटोरियों के विरुद्ध धरपकड़ शुरु करने के बाद अब शहर में सटोरियों की नींद हराम हो गई हैं

बुधवार को सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन पर जिले में सट्टा के खिलाफ रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 16.02.2022 को थाना बसंतपुर क्षेत्रन्तर्गत आरोपी राजेश मंधानी उर्फ बाठू पिता स्व. गोविंद दास मंधानी निवासी लालबाग, थाना बसंतपुर से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 1,00,020/-रूपये, आरोपी संतोश साहू पिता मोती राम साहू निवासी कुंआ चौक नंदई, थाना बसंतपुर से सट्टा एवं नगदी रकम 6,302-रूपये एवं आरोपी अरविन्द्र रंगारी पिता स्व. जगन्नाथ रंगारी निवासी रामनगर वार्ड नं0 30 राजनांदगांव, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव से सट्टा पट्टी , नगदी रकम 1010/-रूपये, एवं आरोपी दया शंकर पिता स्व. बिसेलाल साहू निवासी इंदरा नगर राजनांदगांव से सट्टा पट्टी नगदी रकम 3,30/-रूपये जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारो सटोरियों को धारा 151 के तहत कार्यवाही कर इस्तागाशा अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।

No comments