Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर के साथ 4 नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर/रायपुर।  बस्तर जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया ग...



जगदलपुर/रायपुर। बस्तर जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक लाख का इनामी मिलिशिया कमांडर समेत चार नक्सलियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारों नक्सलियों के खिलाफ पखनार चौकी में गोपनीय सैनिक की हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी। गिरफ्तार चारों नक्सलियों पर जान से मारने, आईईडी लगाने, धमकी, मारपीट और हत्या की वारदातों में शामिल थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष अभियान के तहत 30 जनवरी को डीएफ व डीआरजी की संयुक्त टीम ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

इन नक्सलियों में एक लाख का इनामी जनमिलिशिया कमांडर जयराम उर्फ जिबो मड़कामी, जनमिलिशिया सदस्य हड़मा मड़कामी निवासी ग्राम नडेगार डोंगरीपारा थाना कटेकल्याण, बुधराम माड़वी निवासी ग्राम नडेनार डोंगरीपारा सीएनएम सदस्य व जनमिलिशिया सदस्य भीमा उर्फ बिन्दु मड़कामी शामिल हैं। सभी गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ पखनार चौकी में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

No comments