Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

चौक में ट्रैफिक पुलिस नहीं, नियमों का हो रहा उल्लंघन

महासमुंद /  रायपुर । सड़क दुर्घटना में कमी लाने, तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से  गुर...










महासमुंद / रायपुर
सड़क दुर्घटना में कमी लाने, तेज रफ्तार वाहनों को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 
गुरुवार को शहर के अंबेडकर चौक, नेहरू चौक और बरोंडा चौक में ट्रैफिक सिग्नल का शुभारम्भ हुआ। पहले दिन उक्त सभी चौक पर ट्रैफिक जनाव तैनात रहे और वाहन चालकों को नियंत्रित करते दिखाई दिए और राजमार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही लेकिन शुक्रवार और आज शनिवार दोपहर एक बजे तक कोई ट्रैफिक का सिपाही इन चौक पर दिखाई नहीं दिया। जिसका परिणाम यह देखने को मिल रहा है कि जिन वाहन चालकों को ट्रैफिक जानकारी है या जो नियमों को मानते हैं वे तो सिग्नल के इशारे पर चलते रहे पर अधिकांश वाहन चालक इसकी अनदेखी करते दिखाई दिए जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि व्यवस्था सुधार के लिए चौक पर ट्रैफिक जवान का रहना जरुरी है जिससे लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी होगी और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलेगी, प्रत्येक चौक के आस-पास सड़क पर अवैध कब्जा कर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही सड़क में साइड मार्किंग और जेब्रा क्रासिंग बनानी चाहिए।

No comments