Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

जीई रोड पर ड्रायवर से लूट, फ़ोन एटीएम कैश ले गए नकाबपोश

भिलाई । सुपेला स्थित संजय नगर तालाब के सामने जीई रोड पर रात 9 बजे दो नकाबपोश आरोपियों ने साइकल से जा रहे ड्रायवर का रास्ता रोक उससे लूटपाट क...





भिलाई
। सुपेला स्थित संजय नगर तालाब के सामने जीई रोड पर रात 9 बजे दो नकाबपोश आरोपियों ने साइकल से जा रहे ड्रायवर का रास्ता रोक उससे लूटपाट की। घटना के पंद्रह दिन बाद पीडि़त की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस लूट का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।सुपेला पुलिस ने बताया कि दीपक मंडावी पिता स्व सुखराम मंडावी (42 वर्ष) सेक्टर -6, ई मार्केट के पास बस्ती मे रहता है। वह पेशे से बिजली विभाग कोहका में ड्रायवर है। दीपक के अनुसार वह 25 जनवरी को ड्यूटी बाद कोहका से अपने घर सायकल से जा रहा था तभी रात्रि लगभग 9 बजे संजय नगर तालाब के सामने दो अज्ञात व्यक्ति जो चेहरे पर कपडा बांधे थे, रास्ता रोका और धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया और जेब से मोबाईल एवं पर्स में रखे 200 रूपये, ड्रायविंग लायसेंस, एटीएम कार्ड को छिन कर भाग गए। सुपेला थाना में दोनों अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ धारा 392 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।


No comments