Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मनेगा गौरव दिवस, प्रत्येक गांव की होगी स्थापना तिथि

  भोपाल / रायपुर । मध्यप्रदेश के 55 हजार गांवों का जन्मदिन मनाए जाने की कवायद शुरू हुई है। गांव बसने की तिथि तलाशी जा रही है जो गौरव दिवस के...





 भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश के 55 हजार गांवों का जन्मदिन मनाए जाने की कवायद शुरू हुई है। गांव बसने की तिथि तलाशी जा रही है जो गौरव दिवस के रूप में मनेगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने कलेक्टरों व जिला पंचायत सीईओ से कहा कि जन्म तिथि निर्धारण 14 अप्रैल तक कर लें। निर्देश हैं कि गांव की जन्मतिथि पता नहीं चलती तो किसी महापुरुष की जयंती या विशेष तिथि को ही जन्मदिन मान लिया जाए।


No comments