Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Monday, March 31

Pages

ब्रेकिंग

एप्पी राजा ने बनाया वीडियो ...12 सेकेंड की पतली कमरिया का मीम...1 करोड़ लोगों की बना पसंद ...

बस्तर–(सुमित सेंगर)–वर्तमान के सबसे ज्यादा फैमस गाना पतली कमरिया मोरी हाय हाय शोसल मीडिया पर धूम ।मचा रहा है... इसी बीच इस गाने पर कई तरह के...


बस्तर–(सुमित सेंगर)–वर्तमान के सबसे ज्यादा फैमस गाना पतली कमरिया मोरी हाय हाय शोसल मीडिया पर धूम ।मचा रहा है... इसी बीच इस गाने पर कई तरह के मीम भी देखने को मिल रही है...सोशल मीडिया पर छाए इस गाने से कई लोगो लाखो व्यूव पा रहे है... इसी बीच छत्तीसगढ़ के रैपर एप्पी राजा ने पतली कमरिया गाने की धुन पर एक मीम वीडियो बनाया है जो कुछ ही समय मे करोड़ो लोगो द्वारा देखा जा चुका है...एप्पी राजा ने जो मीम बनाया है वह सिर्फ 12 सेकेंड का है...उसके बाद कहा जा रहा है कि यह मीम वीडियो छत्तीसगढ़ का पहला मीम वीडियो है जो महज 5 दिनों में 1 करोड़ व्यूवरशिप्तक पहुच गया है... आपको बता दें एप्पी राजा छात्तीसगढ़ के कांकेर जिले के रहने वाले कलाकार है...वे पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढ़ी बोली में रैप सॉन्ग बनाते आ रहे हैं... एप्पी की इसी कलाकारी ने उन्हें मशहूर बनाया है... एप्पी राजा के बनाए इस मीम वीडियो को पसंद करने के कारणों के बारे में कहा गया है कि...'पतली कमरिया मोरे हाय हाय' लिरिक्स पर सोशल मीडिया पर अब तक ज्यादातर लोगों ने खुद डांस करते या फिर मौज मस्ती करते वीडियो बनाया है.... लेकिन, एप्पी राजा ने इस मीम में सोशल मीडिया का सहारा लेकर बहुत से वीडियोस इकट्ठे किए और उन्हें जोड़कर वीडियो बनाया... इस वीडियो में बंदर, डॉग्स, बॉलीवुड एक्टर सुनील सेट्ठी, समेत साउथ के एक्टर्स के शॉट्स भी 12 सेकेंड में समेटे गए है... यही वजह रही कि कम समय मे 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इस वीडियो को देखा भी और पसंद भी किया...

वीडियो–



No comments